अमरावती/दि.11 – विगत करीब 15-20 वर्षों से भाजपा के प्रति पूरी तरह समर्पित रहने के साथ ही भाजपा कॉटन मार्केट मंडल के अध्यक्ष तथा भाजयुमो के अमरावती शहराध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके कौशिक अग्रवाल ने प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग से मनपा चुनाव हेतु भाजपा की टिकट मिलने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. कौशिक अग्रवाल ने आज भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में दावेदारी आवेदन हेतु फॉर्म उठाया.

Back to top button