पुनर्वास गांवों हेतु 4775 करोड स्वीकृत
बेंबला परियोजना अंतर्गत मिलेगी नागरी सुविधाएं

* विधायक प्रताप अडसड के प्रति आभार
धामणगांव रेलवे/ दि. 21 – यवतमाल और अमरावती जिला अंतर्गत बेंबला परियोजना के पुनर्वास गांवोें नागरी सुविधाओं के लिए 4775 करोड की संशोधित प्रशासकीय मान्यता गत 17 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में दी गई. विधायक प्रतापदादा अडसड द्बारा इसके लिए बडे प्रयास किए गये थे. लगातार फालोअप उन्होंने लिया था. इस प्रकल्प से चांदुर रेल्वे सहित पांच तहसीलों में 52423 हेक्टेयर खेती सिंचित होने का दावा किया जा रहा है. उधर अनेक ग्रामों के सरपंच और उप सरपंचों ने हजारों करोड की पुनर्वास सहायता मंजूर करवाने विधायक प्रताप दादा अडसड के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है.
दैनंदिन जरूरतों का ध्यान
विधायक अडसड ने धामक पुनर्वास तक सीमित न रखते हुए दैनंदिन जरूरतों का उक्त प्रस्ताव में समावेश करवाया. उनके प्रयत्नों से यह मांग पूर्ण हुई है. गांवों में कांक्रीट की नालियां, अंतर्गत डामर की सडक, ग्राम पंचायत भवन का निर्माण, अखंडित बिजली आपूर्ति, स्मशान भूमि के शेड की मरम्मत, वाल कंपाउड , बस स्थानक हेतु शेड, शौचालय और स्थानांतरण अनुदान, पानी की टंकी और पशुओं का कोंडवाला, भव्य प्रवेशद्बारा, सभागार प्राथमिक शाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और गांवों को जोडनेवाली सडकों के साथ सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
प्रताप अडसड ने कहा कि पुनर्वास केवल स्थानांतरण बनकर न रह जाए, लोगों को ससम्मान , सुरक्षित, सुविधापूर्ण जीवनयापन हेतु यह विषय लगातार सरकार के सामने उपस्थित किया. अनेक वर्षो से गांवों के पुनर्वास में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था. जिससे ग्रामीण रोज दिक्कतों का सामना कर रहे थे. अब पुनर्वास गांवों का सर्वांगीण विकास महत्वपूर्ण और दिशादर्शक रहेगा. मूलभूत सुविधाएं सुदृढ होकर विकास को बल मिलेगा्





