
अमरावती – ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदउद्दीन ओवैसी की गत रोज स्थानीय एकेडेमिक स्कूल के मैदान पर भव्य जनसभा का आयोजन किया गया था. जहां पर सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने अमरावती मनपा के चुनाव में एमआईएम की ओर से खडे किए गए अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में जबरदस्त प्रचार करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से एमआईएम प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही सांसद ओवैसी ने अपने चीर-परिचित अंदाज में जमकर राजनीतिक तंज भी कसे. इस समय एकेडेमिक ग्राउंड पर सांसद ओवैसी को सुनने के लिए मुस्लिम बहुल प्रभागों के नागरिकों की जबरदस्त भीड भी उमडी.





