
अमरावती/दि.10 – स्थानीय प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति में प्रचार सभा का आयोजन किया गया था. इस प्रभाग के भाजीबाजार परिसर में आयोजित प्रचार सभा में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, राज्य के गृह राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर, भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे व पूर्व जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी सहित इस प्रभाग के भाजपा प्रत्याशी अविनाश देऊलकर, संगीता बुरंगे, गंगाताई खारकर, विवेक कलोती मंचासीन थे.





