5.21 लाख विद्यार्थियों को शालाओं में एसटी बसों की पास
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक का दावा

मुंबई./ दि. 4-प्रदेश के परिवहन मंत्री और एसटी निगम के अध्यक्ष प्रताप सरनाइक ने बताया कि केवल पखवाडे भर में प्रदेश के 5 लाख 21 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं को एसटी निगम की रियायती पास उपलब्ध करवाई गई है. अभी भी विद्यार्थियों के आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे हैं. पहलीबार शालाओं मेें ही पास वितरण की व्यवस्था किए जाने का दावा सरनाइक ने किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बस डिपो जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पडी.
सरनाइक ने बताया कि विदर्भ छोडकर प्रदेश के अधिकांश भागों में गत 16 जून को ही शालाएं नये सत्र हेतु प्रारंभ हो गई. विद्यार्थियों को 66 % रियायती दरों पर एसटी बसों से यात्रा के पास दिए जा रहे हैं. ऐसे में 1 लाख 61 हजार विद्यार्थियों को एसटी कर्मियों ने शाला में जाकर पासेस का वितरण किया. आदिवासी और दुर्गम भागों के विद्यार्थियों को नई व्यवस्था का अधिक लाभ होने का दावा सरनाइक ने किया.





