नीलेश भेंडे पर हमला करनेवाले 5 आरोपी गिरफ्तार

अनिकेत देशमुख, करण इटोरिया, नितांशू इटोरिया, प्रथम अग्रवाल व साहील मुस्तफा की हुई गिरफ्तारी

* राजापेठ पुलिस ने अकोला जाकर पकडा पांचों आरोपियों को, बीती शाम हुआ था जानलेवा हमला
* ऑनलाइन गेम आईडी को लेकर आरोपियों का नीलेश भेंडे के साथ झगडा होने की जानकारी आई सामने
* रेडियंट अस्पताल में भर्ती नीलेश भेंडे की स्थिति बताई जा रही अब भी गंभीर
अमरावती/दि.2 – युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी रहनेवाले नीलेश भेंडे पर बीती शाम कुछ लोगों ने शंकर नगर रोड पर अचानक ही जानलेवा हमला कर दिया और उस पर चाकू से सपासप वार करते हुए छाती, हाथ और पांव पर करीब 10 से 12 बार चाकू से घाव मारे गए. जिसमें नीलेश भेंडे बुरी तरह से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए रेडियंट अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीती शाम शंकर नगर रोड जैसे चहल-पहल वाले रास्ते एवं संभ्रांत इलाके में घटित इस वारदात के चलते पूरे शहर में सनसनी मच गई थी. इसकी जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल फौरन ही हरकत में आ गया और कल देर रात ही राजापेठ पुलिस के दल ने अकोला जाकर अनिकेत देशमुख, करण इटोरिया, नितांशू इटोरिया, प्रथम अग्रवाल व साहील मुस्तफा नामक पांच आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. पता चला है कि, नीलेश भेंडे पर जानलेवा हमला करने के मामले में धरा गया अनिकेत देशमुख भी युवा स्वाभिमान पार्टी का ही पदाधिकारी है और वह नीलेश भेंडे के साथ काफी पहले से परिचित भी था.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीलेश भेंडे और आरोपियों के बीच ऑनलाइन गेम आईडी को लेकर शंकर नगर रोड पर स्थित एक दुकान के भीतर झगडा हुआ था. जहां पर आरोपियों ने अचानक ही चाकू निकालकर नीलेश भेंडे पर सपासप वार करने शुरु कर दिए. इस समय नीलेश भेंडे के दोनों पांव, हाथ, पेट व छाती पर चाकू के करीब 10 से 12 घाव मारे गए. जिसके चलते नीलेश भेंडे बुरी तरह से घायल हो गया. हमले की इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले थे. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने इस हमले में गंभीर रूप से घायल नीलेश भेंडे को तत्काल रेडियंट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज करना शुरु किया गया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू की और हमलावरों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किए गए. जिसके चलते कल देर रात अकोला से अनिकेत देशमुख, करण इटोरिया, नितांशू इटोरिया, प्रथम अग्रवाल व साहील मुस्तफा नामक पांच आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया.
* ऑनलाइन गेमींग में वर्चस्व की लडाई के चलते हुआ गैंगवार
इस पूरे मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों वरली मटका व जुआ की तर्ज पर चलनेवाले ऑनलाइन गेमींग के व्यवसाय का चलन अमरावती शहर में काफी अधिक बढ गया है और शहर के कई युवा झटपट पैसा कमाने के चक्कर में इस ऑनलाइन गेमींग व्यवसाय के साथ जुड रहे है. जिनके बीच इस व्यवसाय में अपना वर्चस्व बनाए रखने को लेकर अच्छी-खासी प्रतिस्पर्धा भी चलती है. पता चला है कि, इसी ऑनलाइन गेमींग के धंधे में अपना दबदबा व रसूख बनाए रखने की होड के चलते बीती शाम 5 लोगों ने नीलेश भेंडे पर जानलेवा हमला किया. इसे एकतरह से गैंगवार भी कहा जा सकता है. ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि, नीलेश भेंडे पर हुए हमले से अमरावती शहर में ऑनलाइन जुआ जारी रहने और इस धंधे की आड लेकर अपराधिक तत्वों के पनपने की बात स्पष्ट हुई है.

Back to top button