सब्जी के आड में गुटखा तस्करी करनेवाले 5 आरोपी गिरफतार
19.53 लाख का माल जप्त, यवतमाल एलसीबी की कार्रवाई

यवतमाल/दि.13 – महाराष्ट्र में प्रतिबंधित सुगंधित पान मसाला और गुटखा आदिलाबाद से पांढरकवडा-घाटंजी मार्ग से अमरावती ले जाया जा रहा था. इसी दौरान यवतमाल अपराध शाखा (एलसीबी) ने कार्रवाई कर सब्जी की आड में गुटखा की तस्करी कर रहे 5 आरोपीयों को पकडा और उनके पास से 19.53 लाख का माल जप्त किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12 दिसंबर की सुबह 4 से 5 बजे की बीच एलसीबी को गुप्त जानकारी मिली की घाटंजी- टी पॉइंट नागपूर मार्ग पर गुटखा की तस्करी कि जा रही है. जिसे लेकर पुलिस ने उस मार्ग पर जाल बिछाया संदेहास्पद हालत में दिखी बोलेरो पिकअप एमएच-27 बीएक्स 9444 और उसे पायलट कर रही एमएच-04 एचएन 4589 को रोक कर तलाशी ली गई. दोनो वाहनों में सब्जी रखने के लिए रखी गई खाली क्रेट्स के पिछे 20 बोरीयों में भारी मात्रा में गुटखा पाया गया. गुटखा विभिन्न कंपनीयों का था. पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 19 लाख 53 हजार रूपये का माल जप्त किया.
इस दौरान पुलिस ने शेख अजहर शेख करीम (25), अयाज खान अख्तर खान (37), शेख शोएब शेख इसाक (29), हमीद खान हबीब खान (53), और अब्दुल मुकीम अब्दुल फारूख (36), को गिरफतार किया. इस कार्रवाई को पुलिस अधिक्षक कुमार चिंता व पुलिस निरिक्षक सतीश चवरे के मार्गदर्शन में एपीआई मनीष गावंडे, गजानन राजमलू, साजिद, यागेश गटलेवार, रूपेश पाली, योगेश डगवार, प्रशांत हेडाउ, रितुराज मेडवे, सचिन घुगे, सूनिल पैठणे,आकाश सहारे, आकाश सूर्यवंशी और देवेन्द्र होले ने अंजाम दिया.





