शहर में डेंगू के 5 सक्रिय मरीज

देहातों में संख्या 21

* 8 महीने में 201 को चिकनगुनिया
अमरावती/ दि. 12- जिले में बारिश का सीजन समाप्ति की ओर रहने के बावजूद एडीस मच्छर के कारण होनेवाला डेंगू लगातार पांव पसारे हुए हैं. जिसमें शहर के पांच सक्रिय मरीज सहित डेंगू ग्रस्तों की संख्या 26 बताई जा रही है. सितंबर के 10 दिनों में ही 26 डेंगू मरीज पाए जाने की जानकारी मनपा स्वास्थ्य विभाग और जिला मलेरिया अधिकारी ने दी. 21 मरीज देहातों में होने की जानकारी है.
23 लोगों के खून की जांच
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध लक्षणों के कारण 23 लोगों की शहरी सीमा में खून की जांच की गई. जिसमें 5 रूग्ण के रिपोर्ट डेंगू पॉजिटीव आए ग्रामीण में 124 लोगों के रक्त की जांच करने पर 21 रिपोर्ट पॉजिटीव आने की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष जनवरी से 10 सितंबर तक डेंगू के 211 रूग्ण पॉजिटीव पाए गये. जिले के इन सभी मरीजों का उपचार यशस्वी किया गया. यह भी बता दें कि शहर में इस वर्ष डेंगू ग्रस्तों की संख्या 64 रही है.
* चिकनगुनिया के 201 मरीज
1 जनवरी से 31 अगस्त की अवधि में जिले में चिकनगुनिया के 201 पॉजिटीव रूग्ण मिले. सभी का उपचार किया गया. कुल 1707 संदिग्ध मरीजों के रक्त के नमूने जांचे गये. जिसमें उपरोक्त संख्या में पॉजिटीव रिपोर्ट चिकनगुनिया को लेकर मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. मनपा क्षेत्र में गत 8 दिनों में चिकनगुनिया का एक भी मरीज नहीं मिला. जबकि देहाती भागों में इसी अवधि में 124 संदिग्ध रक्त नमूनों की जांच में 15 लोगों को चिकनगुनिया ग्रस्त पाया गया.

Back to top button