ग्रामीण पुलिस के 5 एपीआई बने पीआई

पदोन्नति से शहर व ग्रामीण में दो पीआई

अमरावती /दि.23- गृह विभाग ने राज्य के 264 पदोन्नति पात्र सहायक पुलिस निरीक्षकों को पुलिस निरीक्षक पद पर बढत दी है. साथ ही पदोन्नति प्राप्त अधिकांश अधिकारियों का अन्य जिलो में तबादला किया गया है. जिसके तहत अमरावती ग्रामीण पुलिस दल के 5 सहायक पुलिस निरीक्षकों को पुलिस निरीक्षक पद पर पदोन्नति देने के साथ ही इसमें से 4 अधिकारियों को अन्यत्र स्थलांतरित किया गया है. वहीं एक अधिकारी को पदोन्नति के साथ जिले में ही पदस्थापना दी गई है.
सहायक पुलिस निरीक्षक पद से पुलिस निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त 2 पुलिस निरीक्षक अमरावती शहर में व 2 पुलिस निरीक्षक अमरावती ग्रामीण पुलिस विभाग में आनेवाले है. अमरावती ग्रामीण में मंगरुल दस्तगीर के मौजूदा थानेदार एपीआई गौतम इंगले को जिले में ही पुलिस निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है. वहीं शिरखेड के थानेदार सचिन झुले को पदोन्नति पर नागपुर ग्रामीण, पथ्रोट के थानेदार सचिन पुंडगे को पदोन्नति पर मुंबई शहर में तबादला दिया गया है. इसके अलावा एपीआई लक्ष्मण ढेंगले को पदोन्नति पर पुणे की अपराध अन्वेषण शाखा तथा एपीआई गजानन वाघ को पदोन्नति पर मुंबई की अपराध अन्वेषण शाखा में स्थलांतरित किया गया है. इसके साथ ही फिलहाल नागपुर शहर में कार्यरत एपीआई मंगला वाकडे तथा नागपुर लोहमार्ग में पदस्थ एपीआई उमेश मुंडे अब पुलिस निरीक्षक के तौर पर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय तथा जलगांव से एपीआई शेषराव नितनवरे पीआई के तौर पर पदोन्नति के साथ अमरावती ग्रामीण पुलिस में आएंगे.

Back to top button