खेत में मिले 5 शव

एरंडोल में मची खलबली

जलगांव/ दि. 20- एरंडोल तहसील के खेडी ग्राम में उस समय सनसनी मची जब खेत में करंट लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई. यह सभी खेतों में काम करने के वास्ते गये थे. तीन वर्ष की एक बालिका हादसे में सुखरूप बच गई है. मृतकों में 40 वर्ष की दो महिलाएं, 45 वर्ष के पुरूष और 6 और 8 वर्ष के लडका लडकी शामिल है. यह परिवार आदिवासी पावरा समाज के होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया. उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है.

Back to top button