चांदुर बाजार, अचलपुर के लिए 5 करोड मंजूर
विधायक प्रवीण तायडे के प्रयासों को सफलता

चांदुर बाजार/ दि.22 – अचलपुर और चांदुर बाजार नगर परिषदों के विकास कार्यो के लिए विशिष्ट निधि से लगभग 5 करोड रूपयों की निधि मंजूर की गई है तथा यह निधि मंजूर करवाने के लिए विधायक प्रवीण तायडे के लगातार प्रयास कारणीभूत हैं. इस कार्य के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों में संतोष व्यक्त किया है. विशिष्ट निधि से चांदुर बाजार व अचलपुर नगर परिषद के विकास कार्यो को गति मिलेगी. इस निधि से सामाजिक कार्यो के लिए आवश्यक रहनेवाले कामों पर यह निधि खर्च की जायेगी. इसमें अचलपुर नगर परिषद अंतर्गत वाघामाता चौक के समीप छत्रपति संभाजी महाराज सृष्टि उद्यान विकसित करना, भगतसिंग चौक में स्थित हनुमान व्यायाम शाला में नगर परिषद के सभागृह का निर्माण करना , जलतरण तैराक के समीप क्रिकेट टर्फ ग्राउंड तैयार करना, कैम्प विभाग सर्किट हाउस में जिजाउ सृष्टि विज्ञान विकसित करना, अचलपुर नगर परिषद की प्रशासकीय इमारत का विस्तारीकरण करना, परतवाडा के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नगर परिषद का सभागृह निर्माण करना, प्राथमिक शाला के समीप आच्छादित क्रीडांगण तैयार करना, सुलतानपुरा में स्वामी समर्थ महाराज मंदिर में नगर परिषद के सामाजिक सभागृह का निर्माण कार्य करना, अब्बासपुरा प्रभुदादादा मंदिर मे समीप स्थित कालका माता मंदिर में नगर परिषद के समााजिक सभागृह का निर्माण कार्य करना आदि कार्यो का समावेश है. चांदुर बाजार नगर परिषद क्षेत्रों के कामों में चांदुर बाजार क ेमोर्शी रोड स्थित हिन्दू श्मशान भ्ाूमि को विकसित करना, चांदुर बाजार नप अंतर्गत मालीपुरा के राम मंदिर में नगर परिषद के सामाजिक सभागृह का निर्माण कार्य करना आदि कामों का समावेश है. इस निधि के कारण अचलपुर और चांदुर बाजार नगर परिषद की सीमा में विकास कार्यो को गति मिलेगी तथा इन निर्वाचन क्षेत्रों के नागरिकों की अपेक्षा पूर्ण करने के लिए मैने लगातार शासन दरबार में अनुगमन किया है, ऐसा विधायक प्रवीण तायडे ने ेपत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा.





