5 फीट की लौकी लुंगारे को भेंट
पूर्व सैनिक मालोदे द्बारा अनूठा सत्कार

अमरावती/ दि. 10- पीडीएमसी प्रभाग की पूर्व नगर सेविका बीजेपी की शहर जिला उपाध्यक्ष सुरेखा दिगंबर लुंगारे का वृंदावन कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक मालोदे ने 5 फीट की 5 किलो वजनी लौकी(दूधी) देकर सत्कार किया. सुरेखा लुुंगारे को भी इतनी बडी लौकी देख आश्चर्य का सुखद झटका लगा. उन्होेंने मालोदे द्बारा घर में इतनी बडी लौकी उगाने के लिए उनका कौतुक किया.





