भीषण हादसे में 5 की मौत, 18 घायल
मृतकों में एक महिला और चार पुरुषों का समावेश

* खामगांव-शेगांव मार्ग पर तीन वाहन आपस में भिडे
* पुणे-परतवाडा बस को बोलेरो ने पीछे से मारी टक्कर
* पीछे से आ रही लक्झरी बस दोनों वाहनों से आकर भिडी
* घटनास्थल पर पुलिस सहित नागरिकों की अच्छी-खासी भीड
बुलढाणा /दि.2- समिपस्थ खामगांव-शेगांव मार्ग पर आज सुबह एसटी बस, बोलेरो व लक्झरी बस ऐसे तीन वाहनों के बीच जबरदस्त हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 18 लोग घायल हुए. जिसमें से करीब 5 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अकोला के सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. मृतकों में मालेगांव निवासी एक महिला के अलावा चार पुरुषों का समावेश है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यह अजिबोगरीब हादसा खामगांव-शेगांव मार्ग पर जयपुर लांडे फाटे के सामने आज तडके 5 बजे के आसपास घटित हुआ. जब पुणे से परतवाडा की ओर जा रही एसटी बस क्रमांक एमएच-14/एलबी-2344 को पीछे से आ रहे बोलेरो वाहन क्रमांक एमएच-28/एझेड-3314 ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे से ही आ रही इंद्रानी ट्रैवल्स कंपनी की निजी लक्झरी बस क्रमांक एमएच-15/ईएफ-4041 इन दोनों वाहनों से आकर भिड गई. यह हादसा इतना भीषण था कि, बोअरवेल के काम हेतु मजदूरों को लेकर शेगांव से कोल्हापुर जाने हेतु निकली बोलेरो वाहन में सवार धनेश्वर मरावी (मध्यप्रदेश), कृष्णकुमार मोहनसिंह सरोते (20), शिवपाल व शिवाजी समाधान मुंडे (55, एसबीआई कॉलोनी, शेगांव) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नाशिक से अमरावती की ओर आ रही इंद्रानी ट्रैवल्स की बस में सवार मेहरुन्निसा शेख हबीब (45, धुले मालेगांव) ने भी गंभीर चोट लगने के चलते मौके पर ही दम तोड दिया. वहीं सौभाग्य से पुणे-परतवाडा बस में सवार किसी यात्री की मौत नहीं हुई. लेकिन तीनों वाहनों में सवार 18 लोग बुरी तरह से घायल हुए. जिन्हें तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही गंभीर स्थिति में रहनेवाले घायलों को अकोला रेफर किया गया. घायलों के नाम शिव धनसिह धुर्वे (47, मध्य प्रदेश), कोमल गणेश गंधारे (59, अहमदनगर), प्रतीक्षा मुकुंदराव वांगे (26, ब्राह्मणवाडा थडी, तह. चांदुर बाजार, अमरावती), सत्यपाल गुलाबराव गवई (40, लावखेड, तह. पातुर, जि. अकोला), सुमन सुखदेवराव भोंडे (70, अंजनगाव सुर्जी, जि. अमरावती), सुखदेव अमृत भोंडे (81, अंजनगाव सुर्जी), दत्ता रामधन मोरखडे (45, हिवरखेड रुपराव, तह. तेल्हारा), बापूराव रामकृष्ण सवाने (80, वझरमेग, तह. निफाड, जि. नाशिक), साजिया परवीन शेख हबीब (10, धुुले मालेगाव), शेख हबीब अब्दुल रजाक (50, धुले मालेगाव), रंजीत वानखेडे (40, मूर्तिजापूर), धनराज नागोराव उगले (37, बेलोरा विमानतल, अमरावती), आशिष सुखदेवराव नवले (40, अमरावती), प्रल्हादराव शिवरामजी आवंडकर (75, अंजनगाव सुर्जी), वरद चित्रांगण रेवंदले (6, फुरसुंगीबाग, पुणे), वंदना देवानंद पांडवकर (51, अंजनगाव सुर्जी), पुरुषोत्तम नारायण शिनकर (72, करजगाव तह. चांदुर बाजार), शालिनी पुरुषोत्तम शिनकर (65, करजगाव, तह. चांदूरबाजार) का समावेश है.
इस हादसे की जानकारी मिलते ही खामगांव शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार राजेश पवार व स्थानीय तहसीलदार सुनील पाटिल अपने दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त तीनों वाहनों में फंसे लोगों को वाहनों से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. साथ ही घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवाए गए.





