5 लाख परिवारों को लाभ
तुकडाबंदी कायदा रद्द करने का निर्णय

मुंबई/ दि. 16- तुकडाबंदी कानून रद्द करने की राज्य सरकार द्बारा की गई घोषणा से 5 लाख परिवारों को सीधे लाभ होने जा रहा है. नागरिकों की दृष्टि से यह निर्णय महत्वपूर्ण होने का दावा जानकार भी कर रहे हैं. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि तुकडाबंदी कानून का फार्मूला तय हो गया है. तहसील क्षेत्र में जहां जहां बस्तियां हो गई है. वहां यह कानून निरस्त हो जायेगा.
तुकडाबंदी कानून रद्द करने की नीति से प्रदेश में 1 हजार वर्ग फीट तक लाभधारकों को फायदा होगा. 5 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. पावस सत्र खत्म होने से पहले अधिसूचना जारी हो जाने का दावा सरकारी सूत्रों ने किया. उन्होंने बताया कि अगले 15 दिनों में कानून के क्रियान्वयन की नियमावलि तैयार हो जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि छोटे प्लॉट के व्यवहार लटके थे. अब कानून रद्द हो जाने से वह व्यवहार हो जायेंगे. एक गूंठा तक जगह का बंटवारा आपसी तालमेल से किया जा सकता है उसके लिए अलग से पंजीयन नहीं करना पडेगा. परिस्थिति बदल जायेगी. पहले जमीन के छोटे- छोटे भाग कर उसे बेचा नहीं जा सकता था. अब अकृषक और कृषक दोनों ही प्रकार की जमीन के बारे में मालिक का फायदा नई व्यवस्था में होनेवाला है.





