2 घटनाओं में 5 लाख का सोना पार

अमरावती/दि.2 – राजापेठ और बडनेरा थानांतर्गत दो घटनाओं में अज्ञात चोरों ने लगभग 5 लाख रुपए के सोने के जेवर पार कर दिए. पन्नालाल बगीचा के पास रहने वाले नयन राधेश्याम काकाणी के घर से अज्ञात तत्व सोने का मंगलसूत्र 15 ग्राम, चेन 20 ग्राम, कान के 5 ग्राम और 5 ग्राम की अंगूठी सहित 45 ग्राम सोना चुरा ले गए. पुलिस ने कीमत 2.25 लाख आकी है. ऐसे ही बडनेरा थानांतर्गत वासुदेव नगर अकोली के राठी लेआउट में शीतल रामदास राउत के घर से चोर 2.56 लाख रुपए का माल उडा ले गए. चोरी गए माल में सोने के गहने शामिल है. 32 ग्राम का मंगलसूत्र, 14 ग्राम की गोफ, 15 ग्राम की अंगूठियां, 5 ग्राम के झूमके व 10 चांदी के सिक्के चुरा ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button