नाबालिग से 5 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद

फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.12 – शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी हुई मोटर साईकिल के मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने दो नाबालिगों को कब्जे में लेकर 5 चोरी के दुपहिया वाहन जब्त किए है. इस प्रकरण में एक नाबालिग फरार बताया जाता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक महादेव खोरी निवासी प्रशांत केशवराव लूटे (31) की टीवीएस कंपनी की लाल रंग की स्पोर्ट बाईक क्रमांक एमएच 27/ डीके 3984 16 मई को रात 8 बजे के दौरान घर के सामने से चोरी हो गई थी. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने धारा 305 (ब) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटनास्थल परिसर के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई. तब मिली जानकारी के आधार पर दो नाबालिगों को उनके पालकों के सामने कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर इन नाबालिगों ने वाहन चोरी की कबूली दी. इस घटना में और एक नाबालिग शामिल है उसकी तलाश पुलिस कर रही है. इन नाबालिगों ने 5 दुपहिया वाहन चोरी की कबूली दी है. पुलिस ने पांचों वाहन जब्त कार लिए है. इन वाहनों की किंमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जाती है. वाहन चोरी की यह घटनाएं महादेवखोरी, मोती नगर, राजेंद्र नगर, ऑक्सीजन पार्क और नांदगांव पेठ में घटित हुई थी. यह कार्रवाई थानेदार रोशन सिरसाठ के नेतृत्व में निरीक्षक निलेश गावंडे, डीबी स्क्वॉड के निरीक्षक राहुल महाजन, हेड कांस्टेबल सुभाष पाटिल ,जवान सचिन बोरकर, शशिकांत गवई, सागर चव्हाण, जावेद पटेल, प्रशांत वानखडे, उमेश चुलपार ने की.

Back to top button