शहर के सौदर्य के लिए किया जाएगा 5 हजार पौधों का रोपण
‘संकल्प सेवा संस्थान’ की सकारात्मक पहल

* आयुक्त सौम्या शर्मा के साथ की चर्चा
अमरावती/दि 2 – मनपा क्षेत्र के विकास को लेकर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा लगातार प्रयासरत है. और उन्होंने शहर को हराभरा रखने और सुंदर बनाने के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं से पौधारोपण करने की अपील की जिसमें स्थानीय संकल्प सेवा समिति की टीम ने आयुक्त सौम्या शर्मा के साथ मुलाखात कर विस्तृत चर्चा कि और शहर में 5 हजार पोैधे लगाने का संकल्प लिया.
इस असवर पर संस्था की ओर से कहा गया की वे पौंधारोपण के साथ- साथ शहर की साफ- सफाई और साज सज्जा में भी उनकी महत्व पूर्ण भूमिका होगी. वे न केवल अपने परिवार व बच्चो के लिए योगदान देगी बल्कि कार्यलयीन व आवासीय क्षेत्रो में भी पोैधे लगाकर परिसर को हराभरा रखने का कार्य करेंगी चर्चा के दौरान नेहा चौधरी ने कहां कि शहर का वातावरण बच्चो के मानसिक और शारिरीक विकास ने मदद करता है. इसके लिए शहर स्वच्छ व हराभरा रहना चाहिए. इस दिशा में भी संस्था सक्रिया रूप से का करेगी ऐसा संस्था के पदाधिकारीयो द्वारा कहा गया.इस समय रश्मी अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, किरण अग्रवाल, रूचीता खेतान, मीना केडीया, रूची ककारनीया,अनुराधा अग्रवाल, मंजू माधोगढीया, संतोष माधोगढीया उपस्थित थे.





