50 लाख किसानों को राहत

राजस्व मंत्री का दावा

* मविआ ने भी किया टुकडा बंदी कानून रद्द करने का स्वागत
मुंबई/ दि. 9– प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किसानों को बडा दिलासा देते हुए टुकडेबंदी कानून रद्द करने की घोषणा कर दी. जिससे 50 लाख किसानों को सीधा लाभ होनेवाला है. गत 1 जनवरी 2025 तक हुए जमीन के विभाजन अब कानूनी व्यवहार में लाए जा सकेंगे. राजस्व मंत्री के ऐलान का महाविकास आघाडी के नेताओं ने भी स्वागत किया. राकांपा के जयंत पाटिल ने कहा कि आज तक अनेक राजस्व मंत्री हुए हैंं. किंतु ऐसा निर्णय बडा ही सकारात्मक है.
बावनकुले ने कहा कि नागरी बस्तियां जहां जहां बनी है. वहां टुकडेबंदी कानून एक गुंठा तक सीमित किया जारहा है. लोगों ने 20 गुंठा में 10 लोग प्लॉट किए हैं. उनकी पहले रजिस्ट्री होे चुकी है. अब दोबारा रजिस्ट्री की मांग है. कानून बन जाने और एसओपी होते ही पुन: रजिस्ट्री शुरू होगी. उन्होंने कहा कि सीएम फडणवीस के विकसित महाराष्ट्र के संकल्प के अनुसार सभी काम हो रहे हैं.

Back to top button