50 वषीय अधेड ने नाबालिग का किया विनयभंग

परिचीत होने का उठाया गलत फायदा, बडनेरा थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.29 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनगांव बारी में रहनेवाले शाहबाज खान (50) नामक व्यक्ति ने अपने परिचीत परिवार की 13 वर्षीय बच्ची के साथ अश्लिल हरकते हुए उसका विनयभंग किया. यह सिलसिला जनवरी 2022 से मार्च 2024 तक चलता रहा. जिसे लेकर अब बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपी शहबाज खान को छेडछाड के मामले गिरफ्तार किया है.
पीडिता द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसके पिता का परिचीत रहनेवाला शहबाज खान अक्सर ही उसके घर पर आना- जाना किया करता था और जब वह वर्ष 2022 में कक्षा 5 वीं की छात्रा थी तब शहबाज खान उसके पिता की गैरहाजरी में उसके घर पर आकर पलंग पर बैठते हुए उसे अपने पास खिचा करता था और उसके शरीर पर इधर- उधर गलत तरीके से स्पर्श किया करता था. काफी समय बाद पीडिता ने अपने माता- पिता को शहबाज खान की गंंदी हरकतों के बारे में बताया तो पिता ने शहबाज खान का उसके घर पर आना- जाना बंद करवा दिया. उसके बावजूद शहबाज खान ने घर से बाहर आते-जाते समय उसका पिछा करना और उसको गलत नजर से देखना जारी रखा. जिसके चलते पीडिता ने अपने माता- पिता के साथ बडनेरा पुलिस थाने में पहुंचकर शहबाज खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने भादवी की धारा 354 (अ) (1) व 354 (अ) (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए शहबाज खान को गिरफ्तार किया. मामले की जांच जारी है.

Back to top button