५०० ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

अपराध शाखा की कार्रवाई

अकोला/दि.२०- अकोला अपराध शाखा की टीम ने अकोट फैल के पुरपीडित क्वाटर में रहनेवाले २२ वर्षीय युवक अफजल खान खलील खान के घर पर आज छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान युवक के घर से ५०० ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जिसका मूल्य ७ लाख ५० हजार रुपए आंका गया है. कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से १५ हजार रुपए मूल्य का एक मोबाईल व ब्राउन शुगर सहित ७ लाख ६५ हजार रुपयों का माल जब्त कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, एपीआई नितीन चव्हाण, एएसआई गोपीलाल मावले, पुलिस हवालदार गणेश पांडे, महिला हवालदार अनिता टेकाम, गीता अवचार, फिरोज खान, संदीप काटकर, शक्ति कांंंंंंंबले, उदय शुक्ला, पवन यादव ने की.

Back to top button