5 हजार भक्तों ने किया गजानन महाराज महापारायण
पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप का भव्य आयोजन

* गणगणात बोते का निनाद, परिसर भक्तिमय
अमरावती/ दि. 17 – मकर संक्रांति और अंग्रेजी नववर्ष के पर्व उपलक्ष्य पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप द्बारा आयोजित श्री संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ पारायण आज सबेरे स्वामी विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ. 5 हजार भक्तों ने सामूहिक पारायण में भक्तिपूर्ण सहभाग किया. संपूर्ण परिसर गणगण गणात बोते के जयघोष से गूंज उठा था.
पालखी और श्री का पूजन
समारोह का प्रारंभ श्री संत गजानन महाराज की भव्य पालखी शोभायात्रा से हुआ. पालखी और श्री का विधिवत पूजन संस्थाध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, अनुराधा पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस दादा पोटे पाटिल के हस्ते किया गया. भक्तों ने थिरक कर आनंद व्यक्त किया. पोटे पाटिल कॉलेज परिसर का वातावरण गजानन भक्ति से सराबोर हो गया था.
हजारों विद्यार्थी भी आए श्रध्दा से
‘श्री गजानन स्वामी चरित, जो नियमें वाचिल सत्य, त्याचे पुरतील मनोरथ’ इस भक्ति भाव से अमरावती शहर व जिले के हजारों गजानन भक्त और महाविद्यालयीन विद्यार्थी बडी संख्या में पारायण में सहभागी हुए. मुंबई से पधारी वाचिका विद्या पडवल की मधुर वाणी ने महाराज का पारायण हेतु आवाहन किया. उपरांत विजय ग्रंथ का पाठ शुरू हुआ. विद्याताई ने प्रत्येक अध्याय उपरांत अनुभव के साथ महाराज की महती बताकर उपस्थित भाविकों को आध्यात्मिक अनुभूति दी.
विजय ग्रंथ का वितरण, अल्पोहार का प्रबंध
सभी भक्तों को आरंभ में ही विजय ग्रंथ का वितरण किया गया. समारोह दौरान अल्पोहार का प्रबंध रहा. 21 अध्याय पश्चात महाराज की आरती, मंत्र पुष्पांजलि, बावन्नी, अष्टक और 21 नमस्कार काा सामूहिक पाठ किया गया. तदुपरांत सभी भक्तों हेतु महाप्रसाद का भव्य आयोजन श्रध्दा, भक्ति और अनुशासन से संपन्न हुआ. आयोजन हेतु पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के सभी शिक्षक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने परिश्रम किया.





