अमरावती में शीघ्र गौतम बुध्द की 51 फीट की प्रतिमा

विधायक रवि राणा द्बारा समाज माध्यम पर घोषणा

* कोंडेश्वर में जिले की नई धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान
* 10 एकड जगह का अधिग्रहण
अमरावती/ दि.3 – कोेंडेश्वर परिसर में शीघ्र भगवान गौतम बुध्द की 51 फीट उंची भव्य मूर्ति साकार की जायेगी. इस प्रकार की घोषणा विधायक रवि राणा द्बारा सोशल मीडिया पर किए जाने का समाचार हैं. यह भी बताया गया कि इस धार्मिक और सांस्कृतिक चिन्ह के लिए 10 एकड जगह का अधिग्रहण किया गया है.
विधायक राणा द्बारा की गई घोषणा के अनुसार कोंडेश्वर परिसर में भव्य मूर्ति के साथ ही आधुनिक बुध्द बिहार, ध्यानकेन्द्र और पर्यटन हेतु आकर्षक धार्मिक स्थल भी साकार होगा. देशभर से बौध्द अनुयायी और अध्ययनकर्ता इस परियोजना के साकार होने पर आकर्षित होने की संभावना है.
विधायक राणा परियोजना के लिए सतत प्रयत्नशील है. उन्होंने बताया कि कोंडेश्वर परिसर में शीघ्र तथागत भगवान गौतम बुध्द की 51 फीट भव्य मूर्ति की स्थापना की जायेगी. इस उपक्रम से जिले के धार्मिक, सामाजिक वैभव में अभिवृध्दि होगी. उन्होंने बताया कि प्रकल्प के लिए सभी प्रकार की प्रशासकीय अनुमति का कार्य पूर्ण हो गया है. धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी प्रकल्प महत्वपूर्ण रहने का दावा किया जा रहा है.

Back to top button