रिंग रोड पर 52 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

अमरावती /दि.16 – शहर में अवैध नशीले पदार्थों की विक्री के खिलाफ पुलिस आयुक्त के आदेश के तहत लगातार एमडी ड्रग्ज को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है.
इसी तरह सोमवार की शाम को रिंग रोड पर कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग की तस्करी करनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 52 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद किया गया है. इस कार्रवाई में कुल 6 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. पुलिस ने शेख जमीर उर्फ बाबा शेख आमद (39, गवलीपुरा, रतनगंज) को गिरफ्तार करते हुए अन्य एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को क्राइम ब्रांच पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि, बाबा उर्फ जमीर (गवलीपुरा) अपने साथी आसीम खान के साथ अवैध रुप से एमडी बेचने के इरादे से लालखडी रिंग रोड पर एक्टिवा वाहन क्रमांक एमएच-31/एफएम-3740 से आने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर दोनों को बडी सतर्कता से हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 52 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन), एक मोबाइल फोन और एक एक्टिवा वाहन सहित कुल 6 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, यह ड्रग शेख राजा, शेख सोनू, शेख फईम और शेख रहीम (सभी निवासी गवलीपुरा) का है. इस संबंध में पुलिस स्टेशन नागपुरी गेट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
* फरार आरोपियों की तलाश
इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने शेख जमीर उर्फ बाबा शेख आमद (39, गवलीपुरा, रतनगंज) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले मे आरोपी शेख राजा शेख रहीम उर्फ होंगा, शेख सोनू शेख रहीम उर्फ होंगा, शेख फईम शेख रहीम उर्फ डुंगा, शेख रहीम उर्फ डुंगा शेख आमद फरार बताए गए है.
* दो सप्ताह में 117 ग्राम एमडी ड्रग्ज जब्त
गौरतलब है कि, शुरुआत में क्राइम ब्रांच पुलिस ने नेशनल हाईवे पर 69 ग्राम ड्रग्ज बराम की थी, तभी से होंगा कंपनी का नेटवर्क सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने कांता नगर परिसर से 26 ग्राम ड्रग्ज बरामद की. वहीं अब 52 ग्राम ड्रग्ज बरामद हुई है. दो सप्ताह में पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपए की 117 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद की है.
* खंगाल रहे होंगा कंपनी का नेटवर्क
आरोपियों ने यह एमडी कहां से लाई गई और शहर में इसकी आपूर्ति किस नेटवर्क से हुई, इसकी विस्तृत जांच अपराध शाखा द्वारा जारी है. पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अमरावती शहर में मादक पदार्थ रखने, सेवन करने और विक्री करनेवालों के खिलाफ आनेवाले दिनों में सख्त अभियान चलाया जाएगा. इस मामले में पुलिस होंगा कंपनी का नेटवर्क खंगाल रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, डीसीपी गणेश शिंदे, श्याम घुगे, रमेश धुमाल तथा पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में महेश इंगोले, गजानन सोनुने, दीपक सुंदरकर, गजानन ठेवले, मनोज ठोसर, मंगेश परिमल, सुधीर गुडधे, संदिप खंडारे, नईम बेग, विकास गुडधे, सागर ठाकरे, राजीक रायलीवाले, सूरज चव्हाण, प्रभात पोकले ने की है.





