54. 27 लाख लोगों को ही नौकरियां

सांसद वानखडे का संसद में सवाल

* सरकारी सेवा पोर्टल पर 6 करोड द्बारा पंजीयन
अमरावती/ दि. 8- अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे ने देश के ज्वलंत बेरोजगारी के मुद्दे को आज संसद में उठाया और राष्ट्रीय सेवा पोर्टल पर 6 करोड से अधिक युवाओं के पंजीयन की जानकारी रखी. उनके प्रश्न पर मानव संसाधन मंत्री मनसुख मांडविया ने सदन में आंकडे प्रस्तुत करते हुए कहा कि 54 लाख 27 हजार से अधिक युवाओं को जाब्स दी गई है. वानखडे ने प्रखरता से बेरोजगारी का विषय उपस्थित करते हुए सरकार का ध्यान 8 करोड 17 लाख रिक्त पदों के पंजीयन पर भी दिलाया.
सांसद वानखडे ने राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल के बारे में तारांकित प्रश्न उपस्थित किया. उनके प्रश्न पर सरकार ने बताया कि गत 20 नवंबर तक उक्त पोर्टल पर 6 करोड से अधिक लोगों ने जॉब खोजने के लिए पंजीयन करवाया था. जिसमें महिलाओं के साथ ही पिछडे वर्ग के लोगों और आर्थिक रूप से दुर्बल घटकों का भी बडे प्रमाण में समावेश है. 54 लाख 27 हजार से अधिक नौकरी प्रदाता पोर्टल पर पंजीबध्द है.
सरकार ने जानकारी दी कि देशभर में 407 मॉडल करियर सेंटर को मान्यता दी गई है. इन केन्द्रों से रोजगार विषयक सेवा, समुपदेशन, मार्गदर्शन किया जा रहा है. एनसीएस पोर्टल पर नियोक्ताओं ने 8 करोड 17 लाख से अधिक पद होने का उल्लेख किया है. जिससे यह पोर्टल देश में रोजगार विषय में महत्वपूर्ण केन्द्र बन रहा है.
सांसद ने की सराहना
सांसद बलवंत वानखडे ने सरकारी सेवा पोर्टल एनसीएस को व्यापक डाटा के कारण देश के बेरोजगार युवक, विद्यार्थी और नोकरी की तलाश करनेवालों के लिए एक विश्वसनीय एवं प्रभावी माध्यम निरूपित किया. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य हेतु उपयुक्त व्यासपीठ की उपयोगिता अधोरेखित हुुई है. दिनोंदिन बढते पंजीयन और करोडों रिक्त पदों की जानकारी इन करियर सेंटर और पोर्टल के कारण सभी को मिल रही है.

Back to top button