नाले में गिरकर 55 वर्षिय व्यक्ती की मौत
आत्महत्या या हत्या? जांच शुरू

अमरावती/ दि.3 – बडनेरा नई बस्ती में योगीधाम परिसर में बुधवार 2 जुलाई की सुबह एक 55 वर्षिय व्यक्ति की नाले में गिरकर मौत होने से परिसर में खलबली मच गयी थी. मृतक का नाम राजू वानखडे होने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी हैं. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार योगीधाम परिसर में एक खुले लेआउट में बहनेवाले बडे नाले में बुधवार को सुबह राजू वानखडे का शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस थाने के थानेदार सुनिल चौहान और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भीजवाया. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.
राजू वानखडे की नाले में डूबकर मौत हुई या उसकी हत्या की गई उसकी जांच शुरू है. पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तक हर संभव एंगल से मौत की जांच शुरू की है. फिलहाल अमरावती व परिरसर में बारिश के कारण नदी-नाले भरे हुए है. इसके चलते पाव फिसलने पर नाले में गिरने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. थानेदार सुनिल चौहान के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस सुत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.





