जगदीश भगवान को 56 भोग अर्पण

जागृति महिला मंडल और सखी मंच का आयोजन

* आचार्य निवास में भजनों की अनुगूंज
अमरावती/ दि.3 – मालवीय चौक के पास कबूतर खाना स्थित आचार्य निवास में 10 दिनों के लिए विराजे जगदीश भगवान, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की श्रध्दालु यथोचित आवभगत कर रहे हैं. नित्य भजन, सुंदरकांड, आरती के साथ ही अन्य अनुष्ठान हो रहे हैं. इसी कडी में जागृति महिला मंडल और अग्रवाल सखी मंच ने 56 भोग अर्पित किए. उसी प्रकार भजन संध्या का सुंदर सफल आयोजन रहां.
जागृति महिला मंडल अध्यक्षा माधुरी छावछरियां, सचिव अनीता अग्रवाल, अग्रवाल सखी मंच अध्यक्षा चंचल जालान और अन्य की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. लगभग 150 महिलाओं ने अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार कर भगवान जगन्नाथ को भोग अर्पित किया. उसी प्रकार भगवान के प्रिय भजनों को ढोल की थाप पर गया गया. 56 भोग के दर्शन हेतु बडी संख्या में श्रध्दालु पधारे, बारिश के बावजूद बेहतर उपस्थिती रहीं. सभी ने मीठी मीठी तालियों से भजन गाकर आचार्य निवास गुंजायमान कर दिया.

Back to top button