चारगड प्रकल्प को 564 करोडो की निधी मंजूर
1,680 हेक्टर कृषि क्षेत्र को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी

* सांसद डॉ. अनिल बोंडे व विधायक यावलकर के प्रयास सफल
मोर्शी /दि.18 – तहसील अतंर्गत आने वाले चारगड प्रकल्प के लिए 564 करोड 22 लाख रूपए की निधी मंजूर की गई जिससेे 9 गांवो के 1,680 हेक्टर कृषि क्षेत्र में सिचाई होंगी चारगड प्रकल्प को निधी उपलब्ध करवाए जाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे व क्षेत्र के विधायक उमेश यावलकर द्वारा प्रयास किए गए थे. जिसमें उनके प्रयास सफल हुए और किसानो का पानी का प्रश्न कायम स्वरूप छुटा
साल 1999 में वरूड-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र को ड्रायझोन घोषित किया गया था. इस ड्रायझोन के कलंक को मिटाने के लिए क्षेत्र के विधायक यावलकर द्वारा सतत प्रयास किए गए थे. दिसंबर 2024 के शितकालीन अधिवेशन में उन्होंने यह मुद्दा उपस्थित कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चर्चा की थी जिसकि वजह से वैनगंगा और नलगंगा प्रकल्प में वरूड-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र का समावेश किया गया 7 जनवरी 2025 को नागपुर स्थित विदर्भ बांधप्रकल्प विकास महामंडल के कार्यकारी संचालक के कार्यालय मेंं बैठक हुई बैठक में पंढरी मध्यम, पाक नदी, चांदस -वाठोडा और चारगड प्रकल्प के प्रलंबित कामो की समीक्षा कि गई और पुनर्वसन प्रक्रिया और रूके हुए काम तत्काल करने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए.
21 फरवरी 2025 को राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में जलसंपदा विभाग की समीक्षा बैठक में विधायक यावलकर ने प्रलंबित कामो को तत्काल पुर्ण करने की सूचना दी तथा 26 जून 2025 को अमरावती स्थित सिचन सेवा भवन में वेैनगंगा और नलगांंव प्रकल्पों को लेकर बैठक हुई. बैठक में बोडणा गांव के पुनर्वसन पर चर्चा हुई और भूमि संपादन की प्रक्रिया तेज गति से किए जाने के आदेश दिए गए.
चारगड प्रकल्प के किनारे बसे गांवो को पानी उपलब्ध हो इसके लिए सासंद डॉ.अनिल बोंडे ने साल 2005 में जलसत्याग्रह आंदोलन किया था.इस आंदोलन के दौरान खेड के रहने वाले किसान प्रफुल राउत की गोलीबारी में मौत हो गई थी. आखिरकार साल2006 में चारगड प्रकल्प को मान्यता मिल ही गई 10 जुलाई 2025 को विदर्भ बांध प्रकल्प विकास महामंडल ने सुधारित प्रशासकीय मान्यता देकर बांध के काम के लिए निधी का प्रावधान किया और बोडणा गांव के पुनर्वसन के लिए भी बढाकर निधी मंजूर की इस प्रकल्प से नदी किनारे बसे 19 गांवो को पीने का पानी और 9 गांवों के 1,680 हेक्टर कृषि क्षेत्र को सिचाई के लिए पानी मिलेंगा इस प्रकल्प के लिए निधी मंजूर किए जाने पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे व विधायक उमेश यावलकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले,और जलसंपदा मंत्री गिरीष महाजन का आभार व्यक्त किया.





