दो दिनों में 12 मंडी से 567 नामांकन उठाए गए
अब तक 22 नामांकन दाखिल

अमरावती/दि.28- जिले की अमरावती समेत 12 कृषि उपज मंडी के आगामी 28 व 30 अप्रैल को होने जा रहे है. सोमवार 27 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के आज दूसरे दिन तक सभी कृषि उपज मंडी से 567 नामांकन उठाए गए है. जबकि केवल 22 नामांकन अब तक दाखिल हुए है. नामांकन उठाने और दाखिल करने की प्रक्रिया 3 अप्रैल तक चलनेवाली है.
सहकार प्राधिकरण द्बारा कृषि उपज मंडी के चुनाव 28 व 30 अप्रैल को दो चरणों में करवाए जाने की अधिसूचना जारी करने के बाद सोमवार 27 मार्च से अमरावती, धामणगांव रेलवे, अंजनगांव, दर्यापुर, वरूड, चांदुर बाजार, मोर्शी, तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर रेल्वे, अमरावती और धारणी ऐसे 12 कृषि उपज मंडी में नामांकन उठाने और दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सभी 12 उपज मंडी में दो दिनों में कुल 567 नामांकन उठाए गए है. जबकि केवल 22 नामांकन अब तक दाखिल हुए है. इनमें अमरावती कृषि उपज मंडी से सर्वाधिक 133 नामांकन उठाए गए है. इसके अलावा अंजनगांव मंडी से 130, धामणगांव रेलवे 25, दर्यापुर 39, वरूड 26, चांदुर बाजार 48, अचलपुर 31, मोर्शी 31, तिवसा 17, नांदगांव खंडेश्वर 42, धारणी 42 और सबसे कम चांदुर रेल्वे कृषि उपज मंडी से दो दिनों में केवल 3 नामांकन उठाए गए है.
जो 22 नामांकन दाखिल हुए है. उनमें धामणगांव रेलवे मंडी में 3, अंजनगांव 11, दर्यापुर 1, वरूड 1, चांदुर बाजार 1, मोर्शी 1, नांदगांव खंडेश्वर 1, अमरावती 2 और धारणी उपज मंडी में 1 नामांकन दाखिल हुआ है. नामांकन उठाने और दाखिल करने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.
धारणी में खविसं के पूर्वाध्यक्ष ने दाखिल किया नामांकन
धारणी के हमारे संवाददाता सूरज मालवीय के मुताबिक धारणी और चिखलदरा तहसील की कृषि उपज मंडी धारणी में है. यहां दो दिनों में कुल 42 नामांकन उठाए गए है. जबकि केवल 1 नामांकन 2 दिनों में दाखिल हुआ है. जिस उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है. वह साद्राबाडी के खरीदी- बिक्री सोसायटी के पूर्वाध्यक्ष मुन्ना पटोरकर है.





