58 किलो सोना और 8 करोड कैश लूटी
भीमातीर स्टेट बैंक शाखा

* दोनों राज्यों की पुलिस जुटी खोज में
पंढरपुर/ दि. 17- कर्नाटक के चडचन परिसर के भीमातीर की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में मंगलवार शाम 6.30 बजे बडी लूट हुई. जिससेे सर्वत्र खलबली मची है. महाराष्ट्र तथा कर्नाटक दोनों राज्यों की पुलिस इन सशस्त्र बदमाशों को तलाश कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार 58 किलो सोना और एक करोड नकदी लूटे गये हैं. जिसमें गहान रखा 20 किलो सोना रहने की जानकारी मिल रही है.
रिपोर्ट के अनुसार सशस्त्र बदमाश बैंक शाखा में घुसे. उन्होंने बंदूकों का भय बताकर वहां मौजूद गिनती के कर्मचारियों को बंदी बना लिया. फिर सेफ कक्ष में घुसकर नकदी और सोना लूट लिया. डकैत एक कार से भाग गये.
डकैतों की लूट में इस्तेमाल कार पंढरपुर में बरामद हुई है. जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस भी कर्नाटक पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान में जुट गई. पुलिस को डकैतों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल जाने का दावा कर बताया गया कि शीघ्र उन्हें दबोच लिया जायेगा. उधर बैंक शाखा पर लूटपाट की वारदात के बाद बडी संख्या में लोग इकटठा हो गये थे.
बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लूटेरों की संख्या 3 थी और वे चेहरे पर मुखौटा लगाकर घुसे. उन्होंने फौजी वर्दी पहन रखी थी. मैनेजर, केशियर और कर्मचारी को बंदूक की धाक दिखाकर स्ट्रांग रूम की जानकारी ली. 20 मिनट में करोडों का माल समेटकर डकैत भाग गये. उन्होंने बैंक कर्मचारियों के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए थे. देर शाम तक बैंक खुली देख एक ग्राहक भीतर गया तो उसे कर्मचारी बंधक दिखाई दिए. तुरंत पुलिस को खबर की गई. आला अफसरान मौके पर पहुंचे. इस बीच खबर के अनुसार लूटेरों की इको कार मंगलवेढा तहसील के हुडजंती ग्राम में बरामद हुई है. रात से ही सीमावर्ती भागों में जोरदार छान बीन चल रही है.





