कल आराधना की 6 घंटे स्पेशल सेल

ग्राहकोे के विशेष अनुरोध पर फिर से संडे सेल का आयोजन

* आधी किमंतो पर फॅक्टरी से सीधे ग्राहकों तक स्टॉक उपलब्ध
अमरावती /दि.13- विदर्भ के सुप्रसिद्ध एवं विश्वसीनय शोरूम जवाहर रोड स्थित ‘आराधना’ में रविवार 7 सिंतबर को स्पेशल सेल का आयोजन किया गया था. जिसमें 6 घंटे के लिए स्टॉक (माइनर डिफेक्ट ना दिखने जैसा) आधे से भी अधिक दामो में उपलब्ध करवाया गया. ग्राहको ने जमकर खरिदारी की भारी भिड के कारण कई ग्राहको को बिना खरिदारी किए ही लौंटना पडा उन्ही ग्राहको के अनुराध पर फिर से कल एकबार 14 सितंबर को संडे सेल का आयोजन किया गया हैं. जिसमें पूरे परिवार के लिए हर तरह का नया स्टॉक आधे से भी कम किंमत पर उपलब्ध रहेंगा.
विदर्भवासी इस सेल का बेसब्री से इंतजार करते है. और यह सेल साल में सिर्फ एक बार रविवार को आयोजित कि जाती है. सेल दोपहर 12 बजे से श्याम 6 बजे तक ही रहेंगी. इस आराधना संडे स्पेशल सेल में ग्राहको को फैंसी डिजाइनर साडीयां, जयपुरी वर्क साडियां, पैठणी सिल्क साडीयां, एंटीक वर्क साडीयां आधि किंमत पर दी जाएगी. क्योंकि यह सारा स्टॉक सिधे फैक्टरी से ग्राहको तक पहुंचाया जाता है. इसलिए इतनी कम किंमत पर उपलब्ध है. संडे सेल में महिलाओं के लिए ड्रेस मटेरियल, सलवार सुट, पंजाबी सुट, पैट सेट, ग्रहणियों और कॉलेज की लडकियों के लिए कुर्ती, पैंटसेट भी आधे से भी कम दामोपर उपलब्ध है वहीं पुरूषो व युवाओं कें लिए प्रसिद्ध भारतीय वस्त्र निर्माताओं रेमंड, रिड एंड टेलर, विमल के डिजाइनर शूटिेंग और शर्टिंग, फेैंसी चेक्स, स्ट्राइप्स और कैज्यूवल वियर के साथ- साथ पुरूषो के रेडिमेड परिधानों की संपूर्ण रेंज उपलब्ध रहेंगी.
आराधना संडे स्पेशल सेल में प्यारे बच्चो के लिए रेडिमेड जिन्स, कार्बो, ट्राउजर, शर्ट, टी-शर्ट, फॉर्मल शर्ट, फैंसी बच्चों के लिए कपडो की विस्तृत रेंज आधे से भी कम दामों पर उपलब्ध होंगी यह सेल केवल कल रविवार को दोपहर 12 बजे से श्याम 6 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी. भीड और असुविधा से बचने के लिए सुबह के समय में ही आए और इस सेल का भरपुर लाभ उठाए ऐसा आग्रह आराधना के संचालक हबलानी बंधुओं ने किया है.

Back to top button