भंडारा के दो हादसों में 6 जख्मी
एक ही परिवार पर आफत

भंडारा/ दि. 12- जिले में दो अलग- अलग सडक हादसों में 6 लोगों के घायल हो जाने का समाचार है. जिसमें एक ही परिवार के 4 व्यक्तियों का समावेश है. अन्य दुर्घटना में दो दुपहिया सवार गंभीर जख्मी हुए है. उनका अस्पताल में उपचार शुरू है.
एक हादसा सोमवार दोपहर 12.30 बजे मुंंडी पार (सडक) गांव के नजदीक तब हुआ. जब दुपहिया और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में पति पत्नी सहित बच्चे घायल हो गये. उन्हें साकोली उपजिल अस्पताल में भर्ती किया गया है. शिवसेना तहसील प्रमुख राधेश्याम मुंगमोडे और अन्य ने हादसे के शिकार लोगों की सहायता की. दूसरी घटना वरठी उडानपुल पर हुई. कार ने दो दुपहिया सवारों को उडा दिया. पुलिस मुख्यालय में कार्यरत चंदन चकोले ने भंडारा की ओर हेमंत धार्मिक मोहाडी की ओर जा रहे थे. उस समय दुर्घटना हुई. दोनों के ही सिर पर चोंटे आयी है.





