खोलेश्वर में घर से 6 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
अकोला शहर के कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अकोला /दि.19 – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के डीबी कर्मचारियों ने गोपनिय जानकारी के आधार पर खोलेश्वर के लक्ष्मी नगर निवासी 35 वर्षीय सागर देवराव घनबहादुर के घर में छापा मारकर 6 किलो गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक मिली जानकारी के आधार पर दल ने सर्च अभियान चला कर घर में छिपाकर रखा 6 किलो 90 ग्राम गांजा जब्त किया. जिसकी किमत 97 हजार 440 रुपए है. पुलिस ने गांजा और नकद 660 रुपए समेत 98 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया. उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकात रेडडी, शहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी गजानन पड़घन की अगुवाई में पुलिस थाना निरीक्षक संजय गवई , एपीआई किशोर पवार , महेंद बहादुरकर, अश्विन सिरसाट , अजय भटकर , किशोर येऊल , निलेश बुंदे , शैलेष घुगे , विकास जाधव , महिला पुलिस कर्मचारी रुखसार, कल्याणी पवार, अनिल सोनोने ने की.





