6 नगराध्यक्ष विजय का श्रेय देवेन्द्र जी और कार्यकर्ताओं को

वरूड, शेंदुरजना घाट विजय से सांसद बोंडे का वर्चस्व सिध्द

* बीजेपी सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने माना अपेक्षित परिणाम से पार्टी दूर
* शेंदुरजना घाट में बनायेंगे खेलो इंडिया का स्टेडियम
अमरावती/ दि. 21- नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की पखवाडे भर से अधिक समय से लटकी मतगणना आखिरकार आज रविवार 21 दिसंबर को हुई. परिणाम घोषित किए गये. जिले में बीजेपी के 6 नगराध्यक्ष अचलपुर, धामणगांव,धारणी, वरूड, शेदुंरजना घाट और अंजनगांव सुर्जी में चुनकर आने पर वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य डॉ.अनिल बोंडे ने प्रसन्नता व्यक्त की है. किंतु भारतीय जनता पार्टी को अपेक्षित सफलता न मिल पाने का अफसोस भी जताया. डॉ. बोंडे ने बीजेपी नगराध्यक्ष की पराजय की समीक्षा करने की बात कही. जहां तक विजय का मामला है, बीजेपी सांसद ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के एक वर्ष के दूसरे कार्यकाल और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रयासों को दिया. अमरावती मंडल से पालिका – नगर पंचायत चुनाव नतीजों पर पहली संक्षिप्त चर्चा में डॉ. बोंडे ने कहा कि ओवर ऑल बीजेपी का प्रदर्शन जिले में अच्छा रहा है. लोगों ने विकास को साथ दिया है.
जीते वरूड और शे.घाट
डॉ. बोंडे ने बडे हर्ष से बताया कि वरूड और शेंदुरजना घाट नगराध्यक्ष चुनाव में कमल खिला है. मोर्शी में भी महायुति के घटक दल शिंदे सेना को सफलता मिली है. जिससे महायुति का वरूड और मोर्शी- शे.घाट में वर्चस्व अधोरेखित हुआ है. अब बीजेपी उपरोक्त तीनों नगर परिषदों में विकास के अपने वादे पूरे करने पर जोर देगी. उन्होंने धामणगांव, अंजनगांव और अचलपुर नगर परिषद में बागडोर पूरी तरह बीजेपी के पास होने का उल्लेख कर विकास कार्यो पर जोर देने का भी दावा किया.
पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं का
बीजेपी सांसद डॉ. बोंडे ने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में भरसक प्रयास किए थे. अनेक जगहों पर सभा सम्मेलन लेने के साथ वे प्रत्येक जगह पर पार्टी पदाधिकारियों के टच में थे. उन्होंने विजय का श्रेय बाबत पूछने पर अमरावती मंडल को बताया कि संपूर्ण श्रेय भाजपा के परिश्रमी और लगनशील एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को हैं. उसी प्रकार प्रदेश में बीते एक वर्ष में देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में किए गये कार्यो एवं घोषणाओं का भी बडा योगदान निरूपित किया. सांसद बोंडे ने कहा कि कुछ जगहों पर भाजपा को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं.
जहां हारे, वहां होगी समीक्षा
बीजेपी के अमरावती जिले के वरिष्ठ नेता डॉ. बोंडे ने इस चर्चा दौरान स्वीकार किया कि अनेक स्थानों पर विजय की अपेक्षा पूर्ण नहीं हो पायी. वहां पार्टी उम्मीदवारो की पराजय के कारणों की मीमांसा निश्चित ही की जायेगी. उन्होंने कहा कि महापालिका और जिला परिषद के चुनावों पर नगर परिषद तथा नगर पंचायत चुनाव के नतीजों का क्या प्रभाव हो सकता है, यह भी देखा जायेगा. मनपा चुनाव घोषित हो चुके हैं. बीजेपी संपूर्ण दलबल के साथ चुनाव लडने जा रही है. पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के आवाहन संबंधी सवाल को उन्होंने टाल दिया.
महायुति गठजोड की वार्ता
एक प्रश्न के उत्तर में सांसद बोंडे ने कहा कि महापालिका तथा मिनी मंत्रालय के चुनाव के लिए महायुति के घटक दलों के बीच तालमेल की वार्ता चल रही है. बीजेपी लगातार पॉजिटीव रही है. बीजेपी की नीति सभी को साथ लेकर चलने की रही है. उन्होंने प्रश्न के उत्तर में बताया कि शेंदुरजना घाट में खेलों इंडिया के तहत शानदार स्टेडियम स्थापित किया जायेगा. उसी प्रकार महिलाओं के रोजगार के विषय में भी सकरात्मक एवं प्रभावी प्रयत्न होंगे.्
बहनों का भाजपा पर भरोसा
सांसद बोंडे ने दावा किया कि नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के परिणामों से साफ हो गया है कि देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने प्रदेश की महिलाओं का विश्वास संपादन किया है. उसी प्रकार दलित और समाज के उपेक्षित घटकों ने भी भाजपा में विश्वास व्यक्त किया है.

Back to top button