विविध घटनाओं में 6 लोगों की मौत

चिखलदरा, वरूड, शिरखेड, कुर्‍हा, नांदगांव खंडेश्वर व सरमसपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.18 – पिछले 24 घंटे में चिखलदरा, वरूड, शिरखेड, कुर्‍हा, नांदगांव खंडेश्वर व सरमसपुरा थाना क्षेत्र हुई विविध घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई. इसमें एक की जत्राडोह में डूबने से तथा दो लोगों द्बारा जहर गटकने और एक की बाथरूम में पैर फिसलने से मृत्यु हो गई. जबकि एक 35 वर्षीय युवक की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.
धारणी तहसील के बैरागड निवासी शाहरूख खान तसव्वर खान (22) की जत्राडोह में डूबने से मृत्यु हो गई. 16 सितंबर की शाम 6 बजे यह घटना उजागर हुई. जरूड तहसील के करजगांव लोणी निवासी विकास मुरलीधर कोरडे (30) नामक युवक ने गव्हाणकुंड खेत शिवार में जहर गटक लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वरूड पुलिस ने 16 सितंबर को आकस्मिक घटना दर्ज की है. इसी तरह नेरपिंगलाई निवासी विनोद रामकृष्ण देशमुख (65) नामक व्यक्ति ने अपने घर में जहर गटककर आत्महत्या कर ली. 14 सितंबर की रात 8 बजे के दौरान उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. 16 सितंबर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. शिरखेड पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. चांंदूर रेलवे तहसील के कोहला खानापुर निवासी अरूण विनायक सोलंके (76) नामक वृध्द व्यक्ति की नागपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने 16 सितंबर को आकस्मिक घटना दर्ज की है. सोलंके बाथरूम में जाते समय पैर स्लिप होने से निचे गिर गया था. उस समय उसकेे सिर पर चोटे आई थी. एक अन्य घटना में सरमसपुरा पुलिस ने लालाराम पूरणसिंग आदरवासी की आकस्मिक मृत्यु हो गई.

Back to top button