पुणे के कुख्यात गुंडे बंडू आंदेकर समेत 6 लोग गिरफ्तार

बुलढाणा से की गई गिरफ्तारी, 13 लोगों पर मामले दर्ज

पुणे/दि.10 – उच्च शिक्षा लेनेवाले युवक की सोचीसमझी साजिश के तहत गोली मारकर हत्या करनेवाले कुख्यात गैंगस्टर सूर्यकांत उर्फ बंडू अण्णाजी आंदेकर को पुणे पुलिस ने बुलढाणा से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पांच अन्य साथियों को भी क्राईम ब्रांच व समर्थ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 15 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
बुलढाणा से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बंडू अण्णा आंदेकर, तुषार वाडेकर, स्वराज वाडेकर, वृंदावनी वाडेकर है. जबकि पुणे से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के नाम अमन युसूफ पठान और सूजल बाबू मेरगु है. इसके पूर्व इस प्रकरण में यह पाटिल और अमित काठोले को गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकरण में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आयुष उर्फ गोविंद गणेश कोमकर (19) नामक युवक की हत्या की गई थी. इस प्रकरण में कल्याणी गणेश कोमकर ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर को आयुष का छोटा भाई एडी कैम्प परिसर में कोचिंग क्लास के लिए गया था. उसे लेने केे लिए आयुष 7 बजे के दौरान गया. वहां से दोनों दुपहिया से वापस लौटे. उस समय आयुष ने गाडी पार्क की. उसी समय पिछे से आए दो लोगों ने आयुष पर गोलिया चला दी. पश्चात खून से लथपथ पडे आयुष बाबत उसके भाई ने जाकर मां को जानकारी दी. तत्काल आयुष को अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन उपचार के पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई थी.

* गत वर्ष वनराज की हत्या
गत वर्ष रविवार 1 सितंबर को नानापेठ के उदयकांत आंदेकर चौक में वनराज आंदेकर की गोलीबारी के साथ कोयते से वार कर हत्या की गई थी. आंदेकर और कोमकर परिवार के बीच संपत्ति का विवाद और गैंगवार के कारण यह हत्या होने की बात पुलिस जांच में सामने आयी थी. इस प्रकरण में सोमनाथ गायकवाड, अनिकेत दुधभाते, वनराज आंदेकर की बहन संजीवनी कोमकर, पति जयंत कोमकर और देवर गणेश कोमकर समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

 

Back to top button