जिले में 6 सरपंच, उप सरपंच निर्विरोध
बेलोना का चुनाव रद्द

* एक ग्रापं का निर्णय सुरक्षित
अमरावती / दि. 12 – जिले की 6 तहसीलों की 10 ग्राम पंचायतों में 3 सरपंच और 9 उपसरपंच पदों के चुनाव सोमवार को हुए. जिसमें 6 सरपंच और उप सरपंच निर्विरोध चुने गये. मोर्शी तहसील के बेलोना में चुनाव रद्द किया गया. क्योंकि वहां सीधे गांववासी सरपंच का चुनाव करेंगे. भातकुली तहसील के गणोजा देवी ग्राम पंचायत का चुनाव अदालत के अगले आदेश तक सुरक्षित रखा गया है.
जिले में सरपंच, उप सरपंच द्बारा त्यागपत्र देने, निधन हो जाने अथवा कानूनी कारणों से सदस्यता रद्द होने ऐसी वजहों से तीन सरपंच, 9 उप सरपंच के पद रिक्त हो गये थे. जिसके कारण सोमवार को एक साथ चुनाव प्रक्रिया की गई. 6 ग्राम पंचायतों में पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये.
चांदुर रेलवे तहसील के कलमगांव में अंकुश आठवले उपसरपंच बने. भीलटेक में सुधीर अलोने निर्विरोध उप सरपंच चुने गये. अंजनगांव सुर्जी तहसील के लाखनवाडी में कल्पना विजय देशमुख सरपंच चुनी गई. भातकुली तहसील के कवठा में मनोहर डेहनकर, मोर्शी में शिरजगांव में राजश्री प्रवीण कावले, पिंपलखुटा लहान में गायत्री संजय खोरगडे तथा चांदुर बाजार के बेलमंडली में प्रकाश पानसिंह राठोड निर्विरोध उप सरपंच चुने गये. बेलोना में जयश्री प्रवीण धोटे उपसरपंच बनी. उधर गणोजा देवी में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई. किंतु न्यायालय ने चुनाव का नतीजा ग्राम विकास मंत्री की सुनवाई के पश्चात घोषित करने का निर्देश दिया है. यह निर्णय 22 अगस्त को घोषित होगा. इस बीच फुबगांव में गणपूर्ति के अभाव में चुनाव टल गया. वह आज किया जा रहा है.





