संगाबा विद्यापीठ के पदव्युत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के 6 विद्यार्थी सेट परीक्षा में उत्तीर्ण

अमरावती /दि.20 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ पदव्युत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के 6 विद्यार्थियों ने सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिसमें अभिषेक कडू, श्वेता वाहूरवाघ, अभिजीत ठाकरे, मयूरी गावंडे, अभिजीत धांडे व महेंद्र गवली का समावेश है. इन विद्यार्थियों ने सेट की परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यापीठ का नाम रोशन किया है.
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते, प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे तथा विभाग प्रमुख डॉ. वाय. के. मावले, डॉ. पी. एस. तिडके ने अभिनंदन कर शुभकामना दी. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग प्रमुख डॉ. वाय. के. मावले तथा विभाग के सभी प्राध्यापकों को दिया.





