6 साल की बच्ची पर रेप, जमापुर में तनाव

चांदुर बाजार पुलिस को करना पडा लाठी चार्ज

* 55 साल का आरोपी गिरफ्तार
चांदुर बाजार/दि.3 – चांदुर से सटे जमापुर-शिरजगांव बंड में कक्षा पहली की 6 वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार की शर्मसार करनेवाली घटना आज 3 दिसंबर को उजागर होते ही तनावपूर्ण हालात हो गए. पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए जमापुर के रहनेवाले आरोपी रियाजउद्दीन उर्फ राजू जहीरुद्दीन मुल्ला (55) को बंदी बना लिया है. घटना के उजागर होने से गुस्साए लोगों ने मार्केट बंद करने का प्रयास किया. जहां हिंसक हो चली भीड पर पुलिस को नियंत्रण पाने के लिए लाठी चार्ज करना पडा.
हमारे संवाददाता माजीद इकबाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, 2 दिसंबर को शाला छूटने के बाद वहां सुनसान स्थिति थी. जिसका फायदा लेकर आरोपी रियाजउद्दीन ने पैसे और बिस्कीट का लालच देकर मासूम को बुलाया व अपने साथ जिला परिषद उर्दू प्राथमिक शाला में ले गया. उसके साथ मुंह काला किया.
परिसर के कुछ बच्चों ने यह वाकया देखा और बच्ची के परिजनों को बताया. पूछताछ पर बच्ची ने घटना बताई. आज शाला शुरु होने पर सीसीटीवी कैमरे देखते ही शर्मनाक घटना उजागर हो गई. जिसके बाद पूरे गांव में माहौल गरमा गया. पुलिस को सूचित किया गया. आरोपी को दबोचा गया.
आरोपी के गिरफ्तार किए जाने की भनक लगते ही थाने पर भीड जमा होना शुरु हो गई. सभी चीखपुकार मचा रहे थे. हालात तनावपूर्ण हो गए. कुछ लोगों ने चांदुर शहर की दुकाने जबरन बंद कराने का प्रयास किया. इसी प्रयास में कुछ जगह पत्थरबाजी की गई. जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पडा. अतिरिक्त बल मौके पर बुलाकर पुलिस ने मोर्चा संभाला और हालात काबू में किए. समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. थानेदार अशोक जाधव और टीम मामले की जांच कर रही है.

Back to top button