एटीएम कार्ड बदलकर 60 हजार निकाले

किसान को 2 अज्ञात ने लगाया चूना

मोर्शी /दि.8 – दो अज्ञात युवकों ने हाथ की सफााई दिखाते हुए चालाकी से बैंक का एटीएम कार्ड अदला-बदली कर एक किसान को 60 हजार रुपए का चूना लगा दिया. यह घटना 16 जून को घटित हुई. घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज गुरूवार 7 अगस्त को मिलने के बाद मोर्शी पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी. 16 जून को, पुलिस थाना मोर्शी में, शिकायतकर्ता दापोरी निवासी दामोदर वामनराव अंधारे (68) ने अपनी शिकायत में कहा था कि 15 जून को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच में वह अपने एटीएम कार्ड से अपने खाते की शेष राशि की जांच करने गया था. इस दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और एटीएम मशीन के माध्यम से शिकायतकर्ता के खाते से पहले 40 हजार और बाद में 20 हजार 300 रुपए निकाल लिए. इस प्रकार में मोर्शी पुलिस ने 16 जून 2025 को अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस जांच के दौरान मोर्शी पुलिस को एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले है. इन फुटेज में शिकायतकर्ता के पीछे दो जालसाज युवक आते है और चालाकी से शिकायतकर्ता के एटीएम कार्ड को बदल देते है. पुलिस ने अपील की है कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहे दोनों आरोपियों की कोई जानकारी मिलने पर तत्काल मोर्शी पुलिस से संपर्क करें. इसके लिए थानेदार राहुल आठवले से 9923403731, आकाश शिवणकर से 9405969330 और पुलिस स्टेशन से 7228222228 से संपर्क करने कहा गया है.

Back to top button