600 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त, तीन गिरफ्तार
क्राईम ब्रांच व मनपा की संयुक्त कार्रवाई

अमरावती /दि.5 – शहर अपराध शाखा व मनपा अधिकारियों के दल ने सोमवार 4 अगस्त की शाम तीन अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर 600 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अब्दुल सलाम अब्दुल सत्तार, पवन कुकरेजा और रतन खत्री है.
शहर में भारी मात्रा में प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल हो रहा है. इस कारण मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने अवैध प्लास्टिक पन्नी बेचनेवालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है. इस आदेश के तहत उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर और क्राईम ब्रांच के दल ने सोमवार की शाम गुलीस्तानगर निवासी अब्दुल सलाम के गोदाम पर छापा मारकर प्लास्टिक पन्नी के 15 बोरे जब्त किए. पश्चात महावीर मार्केट के पवन कुकरेजा के यहां छापा मारकर 300 किलो प्लास्टिक जब्त किया. पश्चात मोरबाग के रतन खत्री के गोदाम पर छापा मारकर 32 बोरे से 250 किलो प्लास्टिक जब्त किया. इस कार्रवाई के कारण शहर के अवैध प्लास्टिक पन्नी विक्रेताओं में दहशत निर्माण हो गई है.





