पीएम मित्र में 600 रूपए प्रति वर्ग मीटर जमीन
उद्योग मंत्री सावंत की घोषणा

* विधायक संजय खोडके ने रेट कम करने की उठाई मांग
* अमरावती के अन्य कई मुद्दे भी सदन में उपस्थित किए
अमरावती/ दि. 18- मेगा टेक्सटाइल पार्क जैसे महत्वकांक्षी प्रकल्प में उद्योगपति आकर्षित नहीं होने की ओर ध्यान दिलाते हुए विधायक संजय खोडके ने एमआयडीसी में जमीन के रेट कम करने की मांग उटाई तो उद्योग मंत्री उदय सावंत ने सदन को बताया कि पीएम मित्र में जमीन के रेट 1300 से घटाकर 600 रूपए प्रति वर्ग मीटर कर दिए गये हैं. जिससे अब अमरावती का पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क बेहतर ढंग से विकसित होगा. विधायक खोडके ने आज पावस सत्र के आखरी दिन अनेक महत्वपूर्ण विषय सदन में उपस्थित किए. खासकर उद्योग, वर्क फ्रॉम टाउन और किसानोें की बढती आत्महत्या पर सदन मेें असिंचित क्षेत्र के लिए बेहतर प्रकल्प व सुविधाएं उपलब्ध करवाने का अनुरोध शासन से किया.
उच्च सदन विधान परिषद में संजय खोडके ने अमरावती के औद्योगिक बैकलॉग के कारण और उपाय योजना पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने जिले में 18 हजार हेक्टेयर मेें संतरे के उत्पादन को देखते हुए संतरा आधारित उद्यम स्थापित करने की मांग उठाई. उसी प्रकार शासकीय अभियांत्रिकी संस्था मेें अमरावती के युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वर्क फ्रॉम टाउन योजना लागू करने पर खोडके ने बल दिया. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने अधिवेशन मेें इसकी घोषणा की है. अब सरकार को इस बारे में सकारात्मक कदम उठाना आवश्यक है.
* पुणे में 10 हजार युवक अमरावती के
संजय खोडके ने सदन को बताया कि पुणे में 36 आयटी पार्क है. जहां अमरावती के 10 हजार से अधिक युवा काम कर रहे हैं. अमरावती इंजीनियरिंग कॉलेज में आयटी कंपनियों को जगह किराए से देने पर यहां के युवाओं को यही रोजगार मिल जायेगा. क्षेत्र में 50-60 कॉलेजेस है जो कुशल मनुष्य बल उपलब्ध करवा सकते हैं. अमरावती में रोजगार उपलब्ध होने पर यहां की प्रति व्यक्ति आय को बढाया जा सकता है.
* किसान आत्महत्या चिंता करनेवाली
संजय खोडके ने अमरावती संभाग में लगातार जारी किसान आत्महत्या के कारणों की भी मीमांसा का प्रयत्न किया. उन्होेने कहा कि फसल खराब होने और सिंचाई सुविधा नहीं होने से यहां की असिंचित खेतीबाडी किसानों के लिए घाटे का सौदा रहा है. अत: सरकार को खास असिंचित क्षेत्र के लिए खेती किसानी के विकास हेतु अच्छी योजनाएं क्रियान्वित करने की आवश्यकता है.
* रेमंड केवल 38 एकड का उपयोग कर रहा
विधायक खोडके ने सदन में बताया कि अमरावती मेें बडी कपडा कंपनी रेमंड को काफी जमीन दी गई. आज भी कंपनी केवल 38 एकड का उपयोग कर एक ही शिफ्ट में कारखाना चला रही है. जबकि 3 शिफ्ट में काम होना चाहिए. उन्होेंने उद्योग समूह और निवेशकों की बैठक लेकर उनकी दिक्कतों को दूर करने पर रेमंड का उद्योग भली प्रकार संचालित होने पर बल दिया. संजय खोडके ने भारत डायनामिस के प्रकल्प के साकार न होने का उल्लेख कर कहा कि लगभग 240 एकड जमीन पर केवल कंपाउंड वॉल बनाई गई है. जबकि जहां बारूद और मिसाइल तैयार करने का यह कारखाना साकार होना था. खोडके ने 100 प्रतिशत टैक्स रियायत दिए जाने पर कारखाने केे साकार होने की संभावना व्यक्त की. क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलने की बात भी कही.





