अमरावती संभाग में 67.69 तो नागपुर संभाग में 62.82 प्रतिशत वोटिंग
अब इंतजार चुनाव परिणामों का

अमरावती/दि.4 -विदर्भ के अमरावती संभाग में नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए मंगलवार को 67.69 प्रतिशत तथा नागपुर संभाग में 62.82 प्रतिशत मतदान हुआ. अदालत ने मतगणना 21 दिसंबर को करने के आदेश दिए है. जिसकी वजह से मतगणना देरी से होने से मतदाताओं सहित राजनीतिक दलों को तब तक इंतजार करना होगा.
अमरावती संभाग के 35 नगर पालिाव और पांच नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के 281 और सदस्य पद के 4 हजार 140 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ. संभाग के पांचों जिले में मतदाताओं की संख्या 14 लाख 20 हजार 970 इतनी होकर 9 लाख 68 हजार 391 यानी 67.69 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
अमरावती जिले में 9 नगर पालिका और 2 नगर पंचायतों के लिए मतदान संपन्न हुआ. कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 12 हजार 436 है. 2 लाख 13 हजार 656 मतदाताओं ने मतदान किया. यवतमाल जिले में कुल 3 लाख 30 हजार 656 मतदाता होकर 2 लाख24 हजार 309 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. तथा अकोला जिले में 1 लाख 81 हजार 766 मतदाताओं में से 1 लाख 22 हजार 453 मतदाताओं ने मतदान किया. वाशिम जिले में 1 लाख 48 हजार 581 मतदाताओं में से 97 हजार 283 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं बुलडाणा जिले में कुल 4 लाख 47 हजार 531 मतदाताओं में से 3 लाख 10 हजार 390 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. नागपुर विभाग के चंद्रपुर जिले में 62.97, गडचिरोली 70.60, भंडारा 67.03, गोंदिया 64.39, वर्धा 60.50 और नागपुर जिले में 61.25 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान का प्रतिशत
* अमरावती संभाग
अमरावती 68.38 प्रश
यवतमाल 67.84
अकोला 67.37
वाशिम 65.47
बुलडाणा 67.69
कुल 67.69
* नागपुर संभाग
नागपुर 61.25
चंद्रपुर 62.97
गडचिरोली 70.60
भंडारा 67.03
गोंदिया 64.39
वर्धा 60.50
कुल 62.82 प्रतिशत





