शनि शिंगणापुर में 69 लाख का ऑनलाइन घोटाला

दो कर्मचारी गिरफ्तार

मुंबई / दि. 14 – अहिल्यानगर के प्रसिध्द श्री शनैश्वर (शनि शिंगणापुर) देवस्थान में ऑनलाइन पूजा, चढावा और लाइव दर्शन सेवाओं के माध्यम से बडे पैमाने पर आर्थिक घोटाले का मामला सामने आया है. इस मामले में देवस्थान के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी गृह राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने रविवार को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में विधानसभा में दी.
शिवसेना (शिंदे) विधायक विठ्ठल लंगे द्बारा ध्यानाकर्षण प्र्रस्ताव के जवाब में भोयर ने बताया कि वर्ष 2008 से शेमारू कंपनी को शनिदेव के लाइव दर्शन की अनुमति दी गई थी. इसके बाद 2022 से 2025 के दौरान ‘श्री मंदिर ‘उत्सव’ ‘वामा’ और ‘शेमारू’ जैसे विभिन्न एप के माध्यम से ऑनलाइन पूजा, चढावा और लाइव दर्शन की सेवाएं शुरू की गई.
उन्होंने बताया कि 24 सितंबर 2022 को हुई देवस्थान ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में ऑनलाइन पूजा सेवा देनेवाली एजेंसिंयों को अनुमति देने का अधिकार कार्यकारी अधिकारी और उप कार्यकारी अधिकारी को सौंपा गया था्र.
हालांकि इसके बाद उप कार्यकारी अधिकारी और दो कर्मचारियों के कामकाज में गंभीर अनियमितताएं सामने आई. जांच में खुलासा हुआ कि एक कर्मचारी ने करीब 37 लाख 15 हजार रूपए, जबकि दूसरे कर्मचारी ने 32 लाख 5 हजार रूपए का गबन और धोखाधडी की है.

 

Back to top button