अमरावती जिले में 690 रक्तकुपिकाओं का दान

जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान का आयोजन

अमरावती/दि.22 -जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य दक्षिणपीठ नाणीज धाम महाराष्ट्र की प्रेरणा से आयोजित जीवनदान महाकुंभ रक्तदान शिविर का आयोजन इस वर्ष भी किया गया. समुचे देश में 15 दिनों तक चलने वाले इस शिविर द्वारा मरीजों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराने का महान उपक्रम संस्थान की ओर से चलाया गया था. जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान की ओर से पूरे देश में 1 लाख 65 हजार रक्तकुपिका संकलित कर सरकार को सुपूर्द की गई. इनमें से रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी संप्रदाय अमरावती जिला सेवा समिती और तालुका सेवा समिती ने उपक्रम चलाते हुए 690 रक्त कुपिका संकलित कर महाराष्ट्र शासन के पास सुपूर्द की. अमरावती 117 रक्तकुपिका, अंजनगाव सुर्जी 103 रक्तकुपिका, धामणगांव 25 रक्तकुपिका, मोर्शी 36 रक्तकुपिका, अचलपूर 108 रक्त कुपिका, तिवसा तालुका 33 रक्तकुपिका, दर्यापूर तालुका 95 रक्ततुपिका, नांदगाव खंडेश्वर 24 रक्तकुपिका, वरुड 74, भातकुली 56, चांदूरबाजार तालुका में 19 रक्तकुपिका का दान किया गया. अमरावती जिले के 11 तहसीलों का इसमें समावेश था. 4 जनवरी से 18 जनवरी तक चलाए गए इस उपक्रम में हिंदू तथा मुस्लिम भाई-बहनों ने रक्तदान किया.

 

Back to top button