6972 विद्यार्थियों ने दी एमपीएसी की पूर्व परीक्षा

2944 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अमरावती/दि.5 महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की संयुक्त पूर्व परीक्षा रविवार 4 जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे के दौरान शहर के 41 परीक्षा केंद्रों पर ली गई. इस परीक्षा के लिए कुल 9916 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 6972 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे. जबकि 2944 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहें.
अमरावती मनपा क्षेत्र में कुल 41 केंद्रो पर यह परीक्षा ली गई. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात था. सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में केवल परीक्षा के लिए चुने गए कार्यालयीन कर्मचारी व दिव्यांग विद्यार्थियों को ही वाहन लाने की अनुमति दी गई थी. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर दायरे में रहनेवाले सभी टेलीफोन बुथ, झेरॉक्स सेंटर, कंप्यूटर मशीन व खाद्य पदार्थ की दुकानों को परीक्षा खत्म होने तक बंद रखने के निर्देश दिए गए है.

* पुलिस ने दोनों तरफ मोर्चा संभाला
रविवार 4 जनवरी को अमरावती शहर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का रोड शो था और साथ ही एमपीएससी की पूर्व परीक्षा भी थी. इस कारण शहर पुलिस प्रशासन को दोनों तरफ मोर्चा संभालना पडा. पुलिस आयुक्त राकेश ओला खुद रोड शो के दौरान सडक पर ऑन रोड रहे. साथ ही एमपीएससी की पूर्व परीक्षा का बंदोबस्त भी उनके नेतृत्व में बखूबी पूरा हुआ.

Back to top button