अकोला के कृषि नगर में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष मामले में 7 गिरफ्तार
एसपी अर्चित चांडक आक्रामक

अकोला/दि.19 – दो दिन पूर्व अकोला शहर के कृषि नगर में दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष हुआ था और 8 लोग घायल हो गए थे. इस हमले के समय गोलीबारी भी हुई थी, इस घटना से अकोला शहर में हडकंप मच गया था. जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला.
बता दें कि कृषि नगर में गुरूवार को वर्चस्व की लडाई को लेकर दो गुटों में जोरदार संघर्ष हो गया था. इस संघर्ष के दौरान दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था और क्षेत्र के नागरिक अपने घरों में दुबककर बैठ गए थे. हमलावरों ने गोलीबारी भी की थी. इस हमले में दोनों गुटों के 8 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने आक्रामक रूख अपनाते हुए आरोेपियों की धरपकड करने के निर्देश दिए. उपविभागीय पुलिस अधिकारी गजानन पडघन के मार्गदर्शन में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे पैदल घुमाते हुए पुलिस स्टेशन ले जाया गया. इस अवसर पर सिवील लाइन की नि पुलिस निरीक्षक मालती तायडे, रामदास पेठ केरीक्षक शिरीष भंडारे, पुराना शहर के निरीक्षक नितिन लेव्हरकर , शेख रहीम, एलसीबी के सहायक निरीक्षक गोपाल ढोले, उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, समेत आरसीपी के जवान और डीबी स्क्वॉड के कर्मचारी उपस्थित थे.





