दो दिनों में 7 डिग्री की छलांग
सर्दी छू मंतर, 18- 19 तक चढा पारा

* आसमान में रहेगा बादलों का डेरा अमरावती/ दि. 25- 10- 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सर्दी झेल रहे पश्चिम विदर्भ के लोगों को अचानक गर्मी का अहसास हुआ है तो इसके पीछे दो दिनों में न्यूनतम पारे में आयी तेजी है. अमरावती और परिसर का तापमान अचानक बढकर 11 से 18 डिग्री तक न्यूनतम दर्ज किया जा रहा है. अगले दो दिनों में और 1-2 डिग्री का उछाल रह सकता है, ऐसी जानकारी मौसम तज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने दी.
बारिश के आसार कम
डॉ. बंड ने बताया कि अगले दिनों में आसमान मेें बादलों का डेरा रहेगा. किंतु बारिश की संभावना कम है. समूचे विदर्भ में ऐसा ही वातावरण रहने की संभावना उन्होंने व्यक्त की है. प्रा. बंड के मुताबिक बंगाल की खाडी में कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसलिए तटीय भागों में बरसात होने की संभावना है. विदर्भ मेें आसमान बादलों से घिरा रहने के कारण पारे में तेजी आयी है.
सर्दी उडन छू, पंखों का आसरा
अचानक पारा घटते- घटते बढ जाने से सर्दी का एहसास का गर्म कपडे निकालने वाले लोगों को उन्हें तहकर रख देना पडा है. बल्कि दिन में बढते तापमान 30- 32 डिग्री के कारण फैन की शरण लेनी पडी है. अगले सप्ताह तक मौसम का यही हाल रहने की संभावना मौसम तज्ञ डॉ. बंड ने व्यक्त की.





