पेसा क्षेत्र के शिक्षकों के 7 हजार 187 पद रिक्त
आदिवासी विद्यार्थियों के पढाई की समस्या हुई निर्माण

अमरावती/दि.16 – राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के 13 जिले में जिला परिषद स्कूलों में पिछले कई वर्षों से भरती न किये जाने के कारण शिक्षकों के 7 हजार 187 पद रिक्त है. अकेले पालघर जिले में मराठी माध्यम के सबसे ज्यादा 4 हजार 481 और पुणे जिले में सबसे कम 17 पद रिक्त है. पालघर में उर्दू माध्यम के सबसे अधिक 36 और नाशिक जिले में सबसे कम 3 पद रिक्त है. जबकि चंद्रपुर जिले में एक भी जगह रिक्त नहीं होने का दर्शाया गया है. ऐसी जानकारी शासन ने शिक्षक ताबदले के पोर्टल पर 4 अगस्त 2022 को जाहीर की है.
आदिवासी बहुल क्षेत्र में बगैर आदिवासी कर्मचारी काम में काफी रुचि नहीं लेते. इन कर्मचारियों को स्थानीय बोलीभाषा की जानकारी नहीं होने के कारण आदिवासियों को सेवा-सुविधा आपूर्ति करने में परेशानी आती है. अनुसुचित क्षेत्र में विभिन्न सेवा, सुविधा के दर्जे में सुधार करने की दृष्टि से राज्यपाल ने राज्य संविधान के पांचवे अनुसूचित परिशिष्ट 5 (1) के अनुसार अधिसूचना जारी कर 17 संवर्ग के पद स्थानीय अनुसूचित जमाति से भरने का निर्णय 9 वर्ष पहले ही लिया है. इसमें शिक्षक पद का समावेश है. अनुुसुचित क्षेत्र के शिक्षकों की भरती ही नहीं किए जाने से 7 हजार 187 पद वर्ष 2014 से रिक्त है. अब तो राज्य शासन अनुसूचित क्षेत्र की पद भरती करें, ऐसी मांग ट्रायबल फोरम के राज्य उपाध्यक्ष आजाबराव उईके ने की है.





