370 दिनों में कोरोना से 700 लोगों की मौत
515 ज्येष्ठ नागरिकों का भी समावेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 10 – कोरोना के संक्रमण के चलते 370 दिनों में 700 मरीजों की मौत हुई है. जिससे हर रोज औसतन दो मरीजों की मौत हो रही है. जिले में 4 अप्रैल 2020 को कोरोना का आगमन हुआ. उसी दिन पहली मौत हुई यह विशेष.
कोरोना की दूसरी लहर देख राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन घोषित किया है. हर रोज कोरोना के मरीज और मृत्यु संख्या बढती ही जा रही है. 4 अप्रैल 2020 से 9 अप्रैल 2021 के बीच जिले में कोरोना ने 700 लोगों के प्राण लिये. इसमें 51 से 80 आयुगुट के सर्वाधिक 515 लोगों का समावेश है. इस बार मार्च महिने में कोरोना के सर्वाधिक 13 हजार 518 संक्रमित पाये गए तथा 164 मरीजों की मृत्यु होने की नोंद स्वास्थ्य विभाग ने ली है. जिलावासियों के लिए नये वर्ष का मार्च महिना कोरोना ‘हॉट’ साबित हुआ है. पिछले वर्ष सितंबर में 154 तथा इस वर्ष मार्च महिने में सर्वाधिक 164 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस बार मार्च तक कोरोना से 674 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 496 पुरुष तथा 178 महिलाओं का समावेश है.
-
ऐसा बढा मृत्यु का आलेख
अप्रैल 2020 10
मई 05
जून 09
जुलाई 40
अगस्त 74
सितंबर 154
अक्तूबर 72
नवंबर 14
दिसंबर 18
जनवरी 2021 22
फरवरी 92
मार्च 164
1 अप्रैल तक 26

कोरोना मरीजों के लिए निजी, शासकीय अस्पताल में बेड का आवश्यक स्टॉक है. कोरोना ने वरिष्ठों की सर्वाधिक बलि ली है. जिससे वरिष्ठों बाबत परिजनों ने सतर्क रहना चाहिए.
– डॉ.श्यामसुंदर निकम, सीएस





