74 आयटीआई विद्यार्थी मारूती सुजूकी में देंगे इंटरव्यू
रहाटगांव का रोजगार सम्मेलन रहा बढिया

अमरावती/दि.13- रहाटगांव के दादा साहब खापर्डे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्बारा आयोजित रोजगार सम्मेलन को न केवल बढिया प्रतिसाद मिला बल्कि देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारूती सुजूकी ने 74 विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है. यह सभी विद्यार्थी कंपनी की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहने के बाद साक्षात्कार के लिए पात्र ठहराए गए हैं. जिससे विद्यार्थियों के उपरोक्त कार कंपनी में रोजगार के चान्स बढ गए हैं.
उल्लेखनीय है कि मारूती कंपनी के अधिकारी खास तौर से हरियाणा स्थित विशाल प्लांट से यहां आए थे. अधिकारी त्यागी ने उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया की समस्त जानकारी दी. रोजगार और कौशल्य के बारे में मार्गदर्शन किया. अब चयनित विद्यार्थियों का नागपुर में इंटरव्यू होगा.
प्राचार्य एस.वी. गावंडे के मार्गदर्शन में यह रोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया था. बीटीआरआय अधिकारी आगरकर, संस्था के गट निदेशक सातपुते, शिल्प निदेशक मुसले, निस्ताने, शेख, म्हस्के और विद्यार्थी तथा अभिभावक भी सम्मेलन में उपस्थित थे.





